देवरिया, फरवरी 19 -- देवरिया, निज संवाददाता। शहर के पुरवां स्थित बीआरडीपीजी कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों व स्वयंसेविकाओं के लिए अभिमुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यार्थियों को रासेयो में उनके दायित्व एवं इसके उद्देश्यों से परिचित कराया गया। वहीं स्वयंसवकों द्वारा स्वच्छता अभियान के तहत स्वच्छता जागरूकता रैली निकाल कर लोगों को जागरूक किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. शरद चंद मिश्र ने कहा कि सेवा भाव में ही मनुष्य के सभी गुण निहित होते हैं। अनुशासन और कर्तव्यपरायणता विद्यार्थियों का महत्वपूर्ण गुण होता है, सेवा हमें विनम्र बनाती है। जिस प्रकार चकोर पक्षी का ध्यान सदैव चंद्रमा की ओर होता है उसी प्रकार विद्यार्थियों का ध्यान सदैव लक्ष्य की ओर होना चाहिए। कृषि प्रसार विभाग के ...