बलिया, जनवरी 4 -- पूर। क्षेत्र के गढ़मलपुर सहुलाई गांव में स्थित श्रीनाथ इंटर कॉलेज परिसर में दान वीरा रोशना कुंवरी की स्मृति में 71वां उत्सर्ग दिवस शनिवार को मनाया गया। शुभारंभ शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रबंधक राजेश कुमार पांडेय ने चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया। इसके बाद अन्य अतिथियों व लोगों ने दानवीरा रोशना कुंवरी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया। छात्र-छात्राओं ने प्रभात फेरी निकाली तथा स्वागत गीत प्रस्तुत किया। मुख्य अतिथि ने कहा कि रोशना कुंवरी का त्याग व समर्पण विद्यार्थियों के लिए सदैव प्रेरणा रहेगा। डॉ. शैलेश कुमार सिंह 'शौर्य' ने त्याग को मानव जीवन का मूल धर्म बताया। प्रधानाचार्य डॉ. हरीश साहनी ने विद्यार्थियों से उनके विचारों को आत्मसात करने का आह्वान किया। इस दौरान बालक-बालिका वर्ग की कबड्डी प्रतियोगिता हुई। संचालन अरविंद शुक्ल...