बेगुसराय, जुलाई 6 -- सिमरिया धाम, एक संवाददाता। लोगों को सदा सत्य के मार्ग पर चलना चाहिए। भटके को राह दिखाने का काम करना चाहिए। इस प्रकार जो कोई मानव जीवन में रहकर माता, पिता और गुरु की सेवा करता है, उसको किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं होती है। वह सदैव खुशहाल रहता है। इसलिए कहा गया है मातृ देवो भवः पितृ देवो भवः आचार्य देवो भवः। उक्त बातें रविवार को अखिल भारतीय सर्वमंगला सिद्धाश्रम सिमरिया धाम परिसर में स्वामी चिदात्मन जी महाराज ने अपने 76वें जन्मदिन के मौके पर कही। आषाढ़ शुक्ल पक्ष के हरिशयन एकादशी को स्वामी चिदात्मन जी का अवतरण दिवस पर सर्वमंगला परिवार के द्वारा श्रद्धापूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर सर्वमंगला केन्द्रीय समिति के सदस्यों के द्वारा स्वामी चिदात्मन को मिथिला का पारंपरिक पाग, अंग वस्त्र व पुष्प गुच्छ भेंट किया गया। मौके पर अखि...