लखनऊ, फरवरी 18 -- लखनऊ, संवाददाता। लखनऊ विश्वविद्यालय में समाजशास्त्र विभाग की डॉ. राम मनोहर लोहिया शोध पीठ ने आदिवासियों की सांस्कृतिक विरासत और पर्यावरण संरक्षण: चुनौतियां और संभावनाएं पर व्याख्यान का आयोजन किया। मुख्य वक्ता भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय के टैगोर फेलो प्रोफेसर एसएन चौधरी रहे। उन्होंने टैटू बनाने, स्वदेशी चिकित्सा और सदियों पुरानी उपचार प्रथाओं परंपराओं को संरक्षित करने के लिए कहा। सत्र की अध्यक्षता जेएनयू के सामाजिक व्यवस्था अध्ययन केंद्र के पूर्व प्रो. आनंद कुमार ने की। प्रो. डीआर साहू, डॉ. पीके मिश्रा समेत कई अन्य उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...