बलरामपुर, नवम्बर 25 -- बलरामपुर, संवाददाता। अयोध्या के श्रीराम जन्मभूमि मंदिर पर आयोजित ध्वजारोहण कार्यक्रम को लेकर जिले वासियों में गजब का उत्साह देखने को मिला। जहां एक ओर अयोध्या में प्रधानमंत्री की ओर से मंदिर पर फहराए जाने वाले ध्वज का लाइव प्रसारण देखने के लिए लोग टेलिविजन से चिपके रहे। वहीं इस पल का उत्सव के रूप में भी लोगों ने मनाया। मंदिरों में धार्मिक अनुष्ठान किए गए। श्रीराम चरितमानस व सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया।श्रीराम जन्मभूमि आंदोलन में शामिल लोगों ने इसे ऐतिहासिक पल बताते हुए कहा कि यह राम राज्य के कल्पना सूत्रपात है। अयोध्या से बलरामपुर गहरा नाता है। श्रीराम जन्मभूमि आंदोलन से लेकर अन्य आयोजनों में यहां के लोग महत्वपूर्ण भूमिका निभाते रहे हैं। यही कारण था कि प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बाद दूसरे बड़े आयोजन ध्वजरोहण में जि...