लखीसराय, सितम्बर 24 -- बड़हिया, निज प्रतिनिधि। प्रखंड के गिरधरपुर पंचायत स्थित मुंद्रिका प्रसाद सिंह प्लस टू उच्च विद्यालय, सदायबीघा में मंगलवार को दो अलग-अलग गांव के छात्रों के बीच जोरदार मारपीट हो गई। इस घटना में चार छात्र घायल हो गए। घायलों को परिजनों ने तत्काल बड़हिया रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका उपचार किया गया। घायल छात्रों की पहचान सदायबीघा निवासी अंकुश कुमार, सदानंद कुमार, प्रियांशु कुमार और आयुष कुमार के रूप में हुई है। इनमें से अंकुश कुमार, जो कि दसवीं कक्षा का छात्र है, गंभीर रूप से घायल है। वहीं धीरा डांर के भी एक लड़के के घायल होने की बातें समाने आ रही है। जिसका पहचान नहीं हो सका है। अंकुश कुमार ने बताया कि विद्यालय में डुमरी पंचायत के धीराडांर गांव से आने वाले छात्र लगातार अभद्र व्यवहार और मारपीट करते रहते हैं। इस ...