मुजफ्फरपुर, जुलाई 16 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। उत्पाद विभाग की टीम ने कांटी थाना क्षेत्र के सदातपुर में सोमवार की रात को छापेमारी कर 25 कार्टन शराब लोड ट्रक को जब्त किया। ट्रक के मालिक सह चालक अजय कुमार और खलासी सोनू कुमार को भी गिरफ्तार किया गया। चालक शेखपुरा जिले के बरबीघा थाना क्षेत्र में पड़ने वाले पिजरी गांव का रहने वाला है। दोनों से उत्पाद थाने पर गहन पूछताछ की जा रही है। उनके मोबाइल फोन को भी खंगाला जा रहा है। प्रारंभिक पूछताछ में दोनों ने बताया कि पानी के कार्टन को वह असम के गुवाहाटी में लोड किया था। हाजीपुर के पासवान चौक के पास एक पिकअप से शराब और बियर की खेप को ट्रक पर लोड किया गया था। सदातपुर स्थित एक गैरेज में शराब की डिलीवर करनी थी। फिलहाल, उस गैरेज संचालक और पिकअप के संबंध में उत्पाद विभाग की टीम जानकारी जुटा रही...