मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 6 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। सदातपुर से लेकर चांदनी चौक तक फोरलेन एनएच पर बने डिवाइडर पर वाहन चालकों को दुर्घटना से बचाने के उपाय नाकाफी साबित हो रहे हैं। खासकर रात के समय विपरीत दिशा से आने वाले वाहनों की तेज लाइट से बचाने के बंदोबस्त कहीं नहीं दिखते हैं। इस कारण एनएच के इस हिस्से पर वाहन चालक तेज रोशनी के कारण आंखें चुंधियाने से दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं। फिर भी एनएचएआई के दरभंगा डिविजन के अधिकारी सुरक्षा बंदोबस्त करने में कोताही कर रहे हैं। पिछले छह महीनों में सड़क सुरक्षा समिति की बैठकों में परिवहन विभाग, यातायात पुलिस, जिला प्रशासन, आपदा प्रबंधन विभाग और एनएचएआई के अधिकारी इस मुद्दे पर चर्चा कर चुके हैं। बैठकों में डीएम सुब्रत कुमार सेन भी कई बार इसको लेकर निर्देश दे चुके हैं, फिर भी दो किमी के इस हिस्से मे...