मुजफ्फरपुर, अगस्त 3 -- कांटी। भारती शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय सदातपुर में रविवार को लोक शिक्षा समिति, बिहार के तत्वाधान में 'सप्त शक्ति संगम विषय पर प्रांतीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का शुभारंभ क्षेत्रीय संयोजिका डॉ. पूजा कुमारी, लोक शिक्षा समिति बिहार की अध्यक्ष डॉ. सुधा बाला, प्रांत संयोजिका शर्मिला कुमारी व डॉ. नेहा राज ने संयुक्त रूप से किया। डॉ. पूजा कुमारी ने बताया कि यह संगम मातृशक्ति प्रबोधन, कुटुंब प्रबोधन व पर्यावरण संरक्षण जैसे विषयों पर आधारित है। संघ शताब्दी वर्ष के अंतर्गत विद्यालय स्तर पर महिला सम्मेलनों के माध्यम से मातृशक्ति की सक्रियता बढ़ाने की योजना बनाई गई है। इस अवसर पर विद्या भारती के क्षेत्रीय संगठन मंत्री ख्याली राम, सचिव रामलाल सिंह, प्रो. सत्यनारायण प्रसाद, मीडिया समन्वयक नवीन सिंह परमार, विभाग ...