लोहरदगा, अगस्त 21 -- लोहरदगा, संवाददाता।लोहरदगा शहरी क्षेत्र के गुदरी बाजार स्थित श्री शोक विनाशक संकट मोचन हनुमान परिसर में हिंदूवादी संगठन योगी सेना अध्यक्ष प्रवीण ठाकुर के नेतृत्व में मटकी फोड़ प्रतियोगिता सह सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया। इस प्रतियोगिता में कुल चार टीमों ने भाग लेकर अपनी प्रतिभा का जौहर दिखाया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कांग्रेस नेता सह पूर्व राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू थे। पूर्व सांसद धीरज प्रसाद साहू ने कहा कि इस मटकी फोड़ प्रतियोगिता में उन्हें पहली बार आने का अवसर मिला। जन्माष्टमी पर यह आयोजन सराहनीय है। भगवान श्री कृष्ण के बचपन क़ो लोग याद कर रहे हैं।आज के बच्चे और युवा पीढ़ी कल का भविष्य हैं। आप अच्छे राह पर चलें। सदाचार और संस्कार के साथ आध्यात्मिक मूल्यों को जीवन में आत्मसात करें। युवा नेता रोहित प्रिय...