पटना, जुलाई 1 -- सदाकत आश्रम में मंगलवार को उस समय अजीब स्थिति हो गई, जब दो कांग्रेस कार्यकर्ता धरने पर बैठ गए। दोनों ने पार्टी के अंदर पुराने कार्यकर्ताओं की उपेक्षा से नाराज होकर नारेबाजी की। पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के पूर्व अध्यक्ष कुंदन गुप्ता और किसान प्रकोष्ठ से जुड़े राजकुमार शर्मा ने संगठन में उपेक्षा का आरोप लगाया। दोनों नेताओं ने आरोप लगाया कि अहम पदों पर बाहरी और पार्टी में शामिल नए लोगों को जिम्मेदारी दी जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...