बिहारशरीफ, अप्रैल 27 -- सदहा में पीसीसी ढलाई पर दबंगों ने लगा दी दीवारअवागमन हुआ बाधित, तो सीओ से दीवार हटवाने की लगायी गुहार सरमेरा, निज संवाददाता। प्रखंड की हुसेना पंचायत के सदहा गांव में कुछ दबंगों ने मुख्य गली की पीसीसी ढलाई पर ही दीवार लगा दी है। इससे आवागमन बाधित हो गया है। ग्रामीणों में काफी आक्रोश है। लोगों ने इसे हटवाने की गुहार लगायी है। ताकि, गांव में आने-जाने का मार्ग पहले की तरह चालू रहे। ग्रामीण रंजन कुमार, उपेंद्र राम व अन्य ने शनिवार को सीओ व थानाध्यक्ष को आवेदन देकर इसे हटवाने की मांग की है। आवेदन में उन्होंने कहा है कि पीसीसी ढलाई के बीच से ही मकान बनाने के लिए पिलर लगा दिवार लगा दी गयी है। इस मामला को वे सरमेरा थाना में जनता दरबार में भी उठा चुके हैं। सीओ समीना खातून व थानाध्यक्ष विकास कुमार याद ने बताया कि आवेदन मिला ह...