श्रावस्ती, मई 29 -- श्रावस्ती,संवाददाता। जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। जिसकी अध्यक्षता सांसद राम शिरोमणि वर्मा ने की। इस दौरान विभिन्न योजनाओं की समीक्षा हुई। वहीं सदस्यों की ओर से जिले की खराब सड़कों का मुद्दा जोर-शोर से उठाया गया। इस पर सांसद ने कहा कि जिले में खराब सड़कों की मरम्मत जल्द से जल्द कराई जाए। दिशा की बैठक में सांसद ने कहा कि इसका विशेष ध्यान रखें कि बैंकों से सम्बन्धित योजनाओं के ऋण आवेदन लम्बित न रहने पाए। बैठक में बताया गया कि मनरेगा में वित्तीय वर्ष 2024-25 के तहत 53 हजार 183 परिवारों को काम दिया गया। इसी तरह से दीन दयाल अन्त्योदय योजना के तहत 7175 स्वयं सहायता समूहों का संचालन किया जा रहा है। इसके साथ ही जिले की पांच सड़कों का निर्माण कराया जा रहा है। इसके साथ...