मऊ, जून 27 -- मऊ। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की जिला इकाई के सदस्यों ने आपातकाल की 50वीं वर्षगांठ पर बुधवार शाम नगर के डीसीएसके महाविद्यालय से आजमगढ़ मोड़ तक मशाल यात्रा निकली। यात्रा में शामिल लोगों ने संविधान के मूल सिद्धांतों की रक्षा का संकल्प लिया। सर्वेश पाण्डेय ने कहा कि हमारा संविधान डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर और संविधान सभा के महान सदस्यों की तपस्या का फल है। इस पवित्र दस्तावेज़ ने हमें समानता, स्वतंत्रता, बंधुता और न्याय का वादा किया, लेकिन जब-जब सत्ता की लिप्सा में, लोकतंत्र की आत्मा को कुचला गया, संविधान की हत्या हुई है। आज का दिन हमें उन काले अध्यायों की याद दिलाता है, जब लोकतांत्रिक संस्थाओं को कमजोर किया गया। न्याय पालिका की स्वतंत्रता पर हमला हुआ और जनता के अधिकारों को छीन लिया गया। सुधांशु सिंह ने कहा हम संकल्प लें कि हम संविध...