बोकारो, सितम्बर 23 -- तेनुघाट, प्रतिनिधि। तेनुघाट स्थित अधिवक्ता संघ भवन में सोमवार को बैठक की अध्यक्षता अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष कामेश्वर मिश्रा ने की। संघ के अध्यक्ष ने अधिवक्ता संघ के सदस्यों को यह जानकारी दी कि 23 सितंबर से अधिवक्ता संघ के सदस्यों को दुर्गा पूजा लाभांश प्रति सदस्यों को सात हजार रुपए दिया जाएगा। संघ के महासचिव वकील प्रसाद महतो ने कहा कि जहां संघ के सदस्यों को दुर्गा पूजा लाभांश लगातार प्रति वर्ष दुर्गा पूजा और होली में दिया जाता है वह इस वर्ष भी दिया जाएगा, जो निरंतर जारी रहेगा। अधिवक्ता बासु कुमार डे, सुरेश तिवारी, महेश ठाकुर, चेतनानंद प्रसाद, अवध किशोर सिंह, डीएन तिवारी, नीरज कुमार, संजय कुमार आदि ने भी अपने अपने विचार व्यक्त किए। संघ के उपाध्यक्ष वेंकट हरि विश्वनाथन, संयुक्त महासचिव शंकर कुमार ठाकुर, राकेश कुमार, कोष...