अमरोहा, सितम्बर 12 -- हसनपुर। रोटरी क्लब हसनपुर आस्था की आधिकारिक डिस्ट्रिक्ट गवर्नर की बैठक बुधवार देर रात को हाईवे किनारे एक होटल में संपन्न हुई। जिला गवर्नर रोटरी नितिन अग्रवाल ने अब तक किए गए कार्यों की समीक्षा की। कहा की पोलियो फिर से विश्व में अपने पांव पसार रहा है। इस बीमारी को जड़ सहित खत्म करने के लिए हमें फिर से प्रयास करने होंगे। डिस्ट्रिक्ट गवर्नर ने दो नए सदस्यों को रोटरी पिन लगाकर सदस्यता दिलाई। संचालन विशाल अग्रवाल ने किया गया। क्लब अध्यक्ष डा.तीर सिंह सिरोही ने कहा जरूरतमंदों की अधिक से अधिक सेवा व मदद करना ही रोटरी का मूल उद्देश्य है। क्लब द्वारा शिक्षक दिवस के उपलक्ष में विशिष्ट शिक्षकों राजकुमार, अंकुर काशिव, मीनाक्षी अग्रवाल, प्रीति चौधरी, हिमांशी सक्सेना, जीपी सिंह का सम्मान किया। क्लब सचिव सुनील कुमार भटनागर ने क्लब ...