मऊ, मार्च 3 -- मऊ। पुलिस अधीक्षक कार्यालय के जनसुनवाई केन्द्र में रविवार को परिवार-परामर्श केन्द्र की बैठक हुई। इसमें कुल 42 पारिवारिक मामले आए। इसमें केन्द्र के सदस्यों की पहल से 12 का निस्तारण हुआ। चार मामलों में पति-पत्नी के आपसी सुलह के चलते एक साथ रहने को राजी हो गए। परिवार परामर्श केन्द्र की पदाधिकारी अर्चना उपाध्याय ने बताया शाहिना-जीशान, चन्दा-रामकृपाल, प्रियंका-मंजय, शाहिना-जमशेद को समझा-बुझाकर एक साथ रहने के लिए राजी कर लिया गया है। तीन मामलों में एफआईआर दर्ज किया गया। साथ ही पांच पक्षकारों की उदासीनता के चलते बंद कर दिए गए। बैठक में सर्वेश दुबे, शाहिद पैरिस, मौलवी अरशद, एसआई समरजीत यादव, महिला आरक्षी राजलक्ष्मी, पूनम, अनामिका आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...