छपरा, फरवरी 22 -- लहलादपुर,एक संवाददाता। सदस्यों की शिकायत के बाद बीडीओ ने बीडीसी की बैठक की तिथि दुबारा निर्धारित किया है। नयी बैठक सोमवार को होगी। जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को बीडीसी की बैठक प्रखंड कार्यालय के सभागार में हुई थी। इस बैठक में सूचना के अभाव में या अन्य कारणों से कई सदस्य नहीं शामिल हुये थे। बैठक के लिये निर्धारित संख्या बल से कम सदस्यों के बीच ही बैठक की औपचारिकता पूरी कर ली गयी यानि कोरम पूरा हुये बिना ही बैठक सम्पन्न कर लिया गया। सदस्यों को जब इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने इसकी शिकायत वरीय अधिकारियों से की। इसके बाद बीडीओ ने नयी तिथि का निर्धारण किया है। विपक्षी सदस्यों की मानें तो प्रमुख गुट के सदस्य चुपके-चुपके बिना चर्चा के ही गुप चुप बैठक की फिराक में लगे रहते है। बीडीओ निलेश कुमार ने नई तिथि की घोषणा होने की बात कह...