गिरडीह, दिसम्बर 12 -- देवरी। देवरी स्थित प्रखंड कार्यालय के समक्ष बीडीओ केबी कच्छप की अगुवाई में लिविंग लेंड स्केपी व अभिव्यक्ति फाउंडेशन संस्था के सदस्यों की गुरुवार को बैठक हुई। जहां बीडीओ कुमार बंधु कच्छप, जिला परिषद सदस्य बिमल कुमार सिंह, प्रमुख प्रतिनिधि अजय कुमार राय की अगुवाई में सरकार द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न प्रकार के विकास कार्यक्रमों पर परिचर्चा की गई। इस संबंध में संस्थान के सदस्यों ने बताया कि झारखंड में जल, जंगल और जमीन का संरक्षण एवं सुरक्षा करने को लेकर ग्राम पंचायत एवं प्रखंड स्तरीय कमेटी को सशक्त बनाने का निर्णय लिया गया। कमेटी के सदस्यों ने क्षेत्र में चलाये जा रहे कार्यक्रमों का अवलोकन भी किया। बैठक में कॉमन ग्राउंड कार्यक्रम के तहत सरकार द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न विकास कार्यक्रमों एवं अनुसूचित जाति, जनजाति वर्ग क...