हाजीपुर, नवम्बर 28 -- हाजीपुर । नि.सं. बिहार लोकायुक्त संस्थान में अध्यक्ष एवं सदस्य पदों पर नियुक्ति के लिए खोजबीन समिति के गठन के लिए बिहार विधान परिषद के सचिव से पत्राचार किया गया है। यह जानकारी बिहार के सामान्य प्रशासन विभाग के अवर सचिव मनोज कुमार झा ने पोखरा मोहल्ला निवासी गोपी रमण दुबे के परिवाद पत्र के आलोक में दी है। बताया है कि 12-3-2024 को लोकायुक्त चयन समिति की बैठक में चयन समिति के द्वारा प्राप्त नाम निर्देशनों के लघु सूचीयन के लिए गठित खोजबीन समिति की अनुशसा को रद्द कर नए सिरे से समिति के गठन की प्रक्रिया शुरू करने का निर्णय लिया गया था। चयन समिति के स्तर पर गठन की प्रक्रियाधीन है। गोपी रमण दुबे ने हाजीपुर हिन्दुस्तान कार्यायल में अवर सचिव के यहां से जारी पत्र की प्रति उपलब्ध कराया। इस संबंध में बताया कि गैर न्यायिक सदस्य के ...