सिद्धार्थ, मार्च 3 -- सिद्धार्थनगर, हिटी। माधव प्रसाद त्रिपाठी मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रो. डॉ. राजेश मोहन पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए शिक्षक विधायक ध्रुव कुमार त्रिपाठी ने डिप्टी सीएम से शिकायत की है। एमएलसी ने सौंपे पत्र में बताया है कि एक नियुक्ति में वैध अनुभव न होने पर सदस्यों ने आपत्ति दर्ज कराई तो प्रधानाचार्य ने पूरी चयन समिति बदल कर बिना अनुभव के ही संकाय सदस्य की नौकरी दे दी। क्रय समिति में भी मनमर्जी दिखाई है। प्रधानाचार्य ने मजबूर चिकित्सकों को निशाना बनाकर क्रय अधिकारी बनाकर खरीद कराई है। इसके बदले उन्हें नवीनीकरण का लाभ दिया है। एमएलसी ने पत्र में बताया है कि प्रो.डॉ. राजेश मोहन द्वारा ऐसे चिकित्सक/संकाय सदस्य की नियुक्ति का प्रयास किया गया जो कि उस पद के लिए अयोग्य थी। समिति के सदस्यों के विरोध करने पर समिति को पर...