पीलीभीत, सितम्बर 23 -- पीलीभीत। सहकारिता विभाग की ओर से चलाए जा रहे सदस्यता महाभियान में पीलीभीत ने प्रदेश में चौथा स्थान प्राप्त किया है। अब तक 3168 नए सदस्य बनाए जा चुके हैं। जनपद भर में सहकारिता विभाग की 90 सहकारी समितियां संचालित हो रही है, जहां से किसानों को खाद, ऋण समेत कई प्रकार की सुविधाएं दी जा रही है। सहकारिता क्षेत्र से लोगों को जोड़ने के लिए सदस्यता महाभियान चलाया जा रहा है। इसके लिए गांव स्तर पर व्यक्ति को सदस्य बनाया जा रहा है। जनपद को 18 हजार नए सदस्य बनाने का लक्ष्य दिया गया है। इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए सहकारिता विभाग के अधिकारी और कर्मचारी लगे हुए हैं। एआर कोआपरेटिव डॉ.प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि जनपद भर में 3168 नए सदस्य बनाए जा चुके हैं। नए सदस्य बनाने का अभियान तेज गति से चल रहा है। अभी जनपद का प्रदेश में चौथा ...