मथुरा, जुलाई 3 -- यदुवीर सिसौदिया ने भाजपा का दामन थामने पर लग रही आपत्तियों पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि जिला पंचायत चुनाव 2021 के बाद रालोद से उनका कोई लेना देना नहीं है। इसमें जिला पंचायत के लिए रालोद से टिकट न मिलने पर वह निर्दलीय चुनाव लड़े थे। उसके बाद अब उन्होंने बीजेपी का दामन थामा है। उन्होंने प्रेसवार्ता में बताया कि भाजपा की नीति और रीति को देखकर उन्होंने भाजपा की सदस्यता ली है। इसमें विरोधियों ने रालोद से जुड़े होने का दावा करते हुए आपत्ति जताई थी। वर्ष 2021 के बाद उन्होंने रालोद को अलविदा कह दिया। हालांकि उससे पूर्व वह रालोद में कई पदों पर रहे हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने के लिए कोई निश्चित समय नहीं होता है। प्रधानमंत्री मोदी व मुख्यमंत्री योगी के सुशासन को देखते हुए उन्होंने बीजेपी का दामन थामा है...