पीलीभीत, अक्टूबर 8 -- पीलीीभीत। सहकारिता विभाग की ओर से सहकारी समितियों में नए सदस्य बनाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। सदस्यता अभियान में जनपद ने प्रदेश में चौथा स्थान हासिल किया है। बरेली मंडल के शाहजहांपुर जनपद ने प्रथम स्थान हासिल किया। एआर कोआपरेटिव ने सदस्यता अभियान में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। जनपद भर में 12 सितंबर से सहकारी समितियों में नए सदस्य बनाने के लिए सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है। इस कार्य में सहकारिता विभाग के अधिकारी और कर्मचारी लगे हुए हैं। सहकारी समितियों से ज्यादा से ज्यादा सदस्यों को जोड़ा जा सकेगा। इस अभियान की जनपद स्तर से लेकर प्रदेश स्तर तक मॉनीटरिंग की जा रही है। सदस्यता अभियान में जनपद में अब तक 16000 नए सदस्य बनाए जा चुके हैं। समीक्षा के दौरान जनपद ने प्रदेश में चौथा स्थान पाया है, जबकि शाहजहांपुर ने प...