बिजनौर, जुलाई 21 -- रालोद के कार्यकर्ता सदस्यता अभियान में जिला अध्यक्ष नरेंद्र सिंह आचार्य ने कहा है कि भाईचारे को कायम रखने के लिए पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न चौधरी चरण सिंह की विचारधारा को अपनाना जरूरी है। चांदपुर क्षेत्र के गांव पीर उमरी में रालोद के वरिष्ठ नेता बुंदू खा की अध्यक्षता में सदस्यता अभियान चलाया गया। इस मौके पर आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए रालोद जिलाध्यक्ष नरेंद्र सिंहआचार्य ने कहा कि भाईचारे को कायम रखने के लिए सभी वर्गों को साथ लेकर चलना जरूरी है। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न चौधरी चरण सिंह की नीतियों को अपनाने पर जोर दिया। पूर्व विधायक चौधरी सुखबीर सिंह ने कहा कि पार्टी की नीतियों को जन जन तक पहुंचाना जरूरी है। उन्होंने कहा कि एकजुट होकर प्रयास करने से जिले में पार्टी और अधिक मजबूत होगी। पूर्व जिला अध्यक्ष...