संभल, अप्रैल 14 -- संभल। इतिहास संकलन समिति मेरठ प्रांत की प्रांतीय बैठक सोमवार को दुर्गा कॉलोनी स्थित एक पैलेस में सम्पन्न हुई। बैठक में मुख्य रूप से अखिल भारतीय इतिहास संकलन योजना, झंडेवालान नई दिल्ली के राष्ट्रीय संगठन सचिव डॉ. बालमुकुंद पांडेय ने मार्गदर्शन प्रदान किया। बैठक की शुरुआत में बीते एक वर्ष में समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रमों की समीक्षा की गई और आगामी योजनाओं पर गहन चर्चा हुई। राष्ट्रीय संगठन सचिव डॉ. बालमुकुंद पांडेय ने कहा कि संगठन को जन-जन तक पहुंचाने हेतु सदस्यता का एक महा अभियान चलाया जाए। डॉ. पांडेय ने समिति के दो मुख्य कार्यों साक्ष्य संकलन और वैचारिक परिप्रेक्ष्य निर्माण की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि चर्चा, संवाद, साक्षात्कार और गोष्ठियों के माध्यम से ऐतिहासिक तथ्यों को संकलित किया जाए। उन्होंने बताया कि इतिहास ...