आगरा, सितम्बर 26 -- जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष प्रदीप भाटी ने बताया कि एम-पैक्स सदस्यता महा अभियान 2025 के तहत सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत जिले में 27 और 28 सितंबर को कार्यशालाओं को आयोजन किया जाएगा। कार्यशालाओं के संचालन के लिए जनप्रतिनिधियों और भाजपा संगठन के वरिष्ठ सदस्यों को जिम्मेदारी दी गई है। इसमें विधायक भी सहयोग करेंगे। उन्होंने बताया कि सदस्यता महाभियान 2025 के अन्तर्गत मात्र 226 रुपये में कृषक/ अकृषक सदस्यों से जमा करवाकर समिति का सदस्य बनाने और मात्र 100 रुपये जमाकर बैंक की शाखा में खाता खोले जाने संबंधी लक्ष्यों के सापेक्ष अधिक से अधिक नये सदस्यों को जोड़ा जाएगा। समितियों के माध्यम से क्षेत्र के कृषकों और अन्य द्वारा समिति की सदस्यता प्राप्त करने के फलस्वरूप समिति स्तर से मिलने वाली सुविधाएं यथा-3 प्रतिशत दर पर कृष...