जहानाबाद, जुलाई 13 -- अरवल, निज प्रतिनिधि। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद औरंगाबाद विभाग की बैठक अरवल में हुई। इस बैठक में आगामी कार्यक्रमों की योजना, संगठनात्मक विस्तार और सदस्यता अभियान को लेकर व्यापक चर्चा की गई। बैठक में मुख्य रूप से प्रांत संगठन मंत्री रौशन सिंह की उपस्थिति रही, जिन्होंने परिषद के कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन किया और संगठन को और अधिक सशक्त व सक्रिय बनाने पर जोर दिया। बैठक की शुरुआत विभाग संयोजक गोपाल शर्मा ने की, जिसमें उन्होंने औरंगाबाद विभाग के तीनों जिलों औरंगाबाद, अरवल तथा जहानाबाद में संगठन की वर्तमान स्थिति और कार्यों की संक्षिप्त रूपरेखा प्रस्तुत की। इसके उपरांत प्रांत संगठन मंत्री रौशन सिंह ने परिषद के 77वें स्थापना दिवस के सफल आयोजन की समीक्षा की। बताया गया कि इस बार विभाग का कुल लक्ष्य 28,000 सदस्य बनाने का रखा...