मुंगेर, अप्रैल 23 -- मुंगेर, एक संवाददाता। सदर अस्पताल, मुंगेर स्थित एएनएम प्रशिक्षण स्कूल में प्राचार्या मंगलम के सहयोग से 'बहना आओ गढ़ें संस्कारवान पीढ़ी' (एजीएसपी) अभियान के अंतर्गत प्रशिक्षु एएनएम को एक दिवसीय विशेष प्रशिक्षण दिया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में एजीएसपी अभियान, जमालपुर उप-जोन की समन्वयक रेणु भगत ने गर्भधारण पूर्व की तैयारी, गर्भ संस्कार तथा आदर्श दिनचर्या अपनाकर एक महान संतति के जन्म की प्रक्रिया पर विस्तारपूर्वक मार्गदर्शन दिया। वहीं, जमालपुर प्रखंड की सह-समन्वयक अंजनी कुमारी ने 'गर्भ संवाद विषय पर जानकारी दी। जबकि, बॉबी देवी ने गायत्री मंत्र के जप के महत्व पर प्रकाश डाला इसी तरह से सुशीला देवी एवं सुषमा देवी ने 'संकल्प पथ' विषयक जानकारी दी। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में श्रीमती रागिनी चौधरी एवं आरती कुमारी का सराहनी...