मेरठ, फरवरी 29 -- सदर बाजार से पांच दिन पहले लापता हुए स्क्रैप कारोबारी की लाश बुधवार देररात एनएच-58 पर एमआईईटी कॉलेज के सामने फ्लाईओवर पर मिली है। लाश को कुछ वाहनों ने बुरी तरह से रौंद डाला था, जिसके कारण कारोबारी के पैर बुरी तरह से कुचल गए थे। जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पहचान के बाद परिजनों को बुलाया गया। पुलिस दावा कर रही है कि हादसे में मौत हुई है, जबकि परिजनों ने अपहरण कर हत्या करने का आरोप लगाया है। जांच की मांग की है। सदर बाजार के मोहल्ला रंगसाज निवासी गौरीशंकर मिश्रा (67) स्क्रैप कारोबारी थे। इनका नौचंदी थाने के पास शंभूदास गेट पर गोदाम है। परिजनों ने बताया कि गौरीशंकर मिश्रा 25 फरवरी को गोदाम पर आने के लिए घर से निकले थे और इसके बाद घर नहीं आए। परिजनों ने गुमशुदगी दर्ज कराई थी। हालांकि गौरीश...