लखीसराय, नवम्बर 25 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सदर अस्पताल के लेबर वार्ड में स्वास्थ्य सुविधा नहीं मिलने पर प्रसव पीड़िता के निजी अस्पताल जाने के मामले में डीएम ने जिला स्वास्थ्य समिति से जवाब तलब किया है। जानकारी के अनुसार गुरुवार को हलसी प्रखंड के कुमैठा गांव निवासी नीतीश कुमार ने अपनी प्रसव पीड़िता पत्नी को प्रसव पीड़ा के बाद हलसी सीएचसी में भर्ती कराया था। जहां चिकित्सक ने बेहतर सुविधा के लिए सदर अस्पताल रेफर किया था। पीड़ित परिजन ने आरोप लगाया था कि गुरुवार 10 बजे रात में लेबर वार्ड पहुंचने से लेकर शुक्रवार दोपहर 12 बजे तक पीड़िता को सदर अस्पताल में कोई स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध नहीं कराया गया। मजबूरन उन्हें पीड़िता को संस्थागत प्रसव व जान बचाने के लिए निजी अस्पताल जाना पड़ा। संबंधित खबर को हिन्दुस्तान अखबार ने शनिवार के अंक में ...