शाहजहांपुर, नवम्बर 27 -- शाहजहांपुर। शहीद द्वार के पास पानी की मुख्य पाइपलाइन फटने के बाद दूसरे दिन भी शहर में जल संकट गहरा गया। स्थिति यह रही कि सदर से तेल टंकी रोड तक लगभग 30 हजार से अधिक लोग गुरुवार को भी पानी के लिए परेशान रहे। नगर निगम द्वारा मरम्मत कार्य जारी है, लेकिन पाइपलाइन में लगने वाला उपयुक्त सॉकेट न मिलने के कारण काम पूरा नहीं हो पाया। अधिकारी शुक्रवार तक समस्या दूर होने का दावा कर रहे हैं, वहीं मोहल्लों में लोग इंडिया मार्का पंपों से पानी ढोकर अपनी जरूरतें पूरी करने को मजबूर रहे। बुधवार को नगर निगम कार्यालय से लगभग 50 मीटर आगे, शहीद द्वार पर निर्माणाधीन पार्किंग और तारामंडल की बिल्डिंग के पास पाइपलाइन में लीकेज हुआ था। तेज बहाव के कारण निर्माणाधीन परिसर में पानी भर गया। बाद में नगर निगम ने गड्ढा खोदकर लीकेज चिन्हित किया, ले...