बक्सर, अक्टूबर 16 -- सत्ता संग्राम ------ नाम की घोषणा सिंबल लेकर बक्सर पहुंचे तिवारी का भव्य स्वागत, कार्यकर्ताओं का जोश पिछले दो चुनावों से लगातार जीत रहे तिवारी हैं बक्सर के सीटिंग एमएलए फोटो संख्या 44 कैप्सन- गुरुवार को महागठबंधन के प्रत्याशी घोषित होने के बाद कांग्रेस कार्यालय में मुन्ना तिवारी का स्वागत करते जिलाध्यक्ष डॉ मनोज पांडेय व अन्य। बक्सर, हिन्दुस्तान संवाददाता। सारी अटकलबाजियां धरी रह गईं और कांग्रेस ने सदर सीट से सीटिंग एमएलए मुन्ना तिवारी पर तीसरी बार दांव लगा दिया। टिकट क्लियर होने के बाद पटना से सिंबल लेकर बक्सर पहुंचे तिवारी का जिला कार्यालय पर भव्य स्वागत किया गया। श्री तिवारी कांग्रेस के टिकट पर लगातार दो बार सदर सीट पर जीत दर्ज कर चुके हैं। वर्ष 2015 और 2020 के चुनाव में उन्होंने भाजपा को शिकस्त देकर लगातार दो जीत ...