पलामू, सितम्बर 24 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि । हिन्दुस्तान आवाम मोर्चा के पलामू जिला अध्यक्ष आशुतोष तिवारी एवं लोक जनशक्ति पार्टी के जिला अध्यक्ष राकेश सिंह ने संयुक्त रूप से सदर सीओ अमरदीप बलहोत्रा के खिलाफ पलामू उपायुक्त समीरा एस को मांगपत्र सौंपा। आशुतोष तिवारी ने कहा कि मेदिनीनगर सदर अंचल में गरीब लोगों का शोषण, लूट और खुलेआम पैसे की मांग की जा रही है। यह सारे अनैतिक कार्य अंचलाधिकारी के सहमति से ही किया जा रहा है । अपने निजी रिश्तेदारों के माध्यम से पैसा वसूलने का कार्य लंबे समयों से जारी है।जमीन म्यूटेशन,ऑनलाइन रसीद,एल.पी.सी आदि कार्य कई महीनो से रुका हुआ है। नहर एवं तालाब सहित अन्य सरकारी जमीन का अवैध कागज, एलपीसी, आदि के निर्माण कर उन्हें बेचा और कब्जा दिलाया जा रहा है जो जांच का विषय है। पैसे वसूली तथा जनता को अपनी झांसे में लेने के...