चंदौली, जुलाई 16 -- चंदौली। सदर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कर्मचारी के विदाई समारोह में प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. प्रेम प्रकाश उपाध्याय के डांस मामले की जांच में दोषी पाए जाने पर सीएचसी से हटा दिया गया। साथ ही सीएमओ कार्यालय से संबद्ध कर दिया गया। सदर पीएचसी प्रभारी का बीते दिनों कर्मचारी के विदाई समारोह में जमकर डांस करते वीडियो वायरल हो गया था। जिलाधिकारी चंद्रमोहन गर्ग ने इसका संज्ञान लेते हुए सीएमओ को कारण बताओ नोटिस जारी करने के साथ ही चिकित्सक के विरुद्ध जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया था। इसपर मुख्य चिकित्साधिकारी ने वायरल वीडियो मामले की जांच करायी। इसमें दोषी पाए जाने पर सीएमओ ने कार्रवाई करते हुए सदर पीएचसी प्रभारी को वहां से हटा दिया। साथ ही सीएमओ कार्यालय से संबद्ध कर दिया। इस कार्रवाई से कर्मचारियों में खलबली मची रह...