महाराजगंज, मई 29 -- महराजगंज, वरिष्ठ संवाददाता। उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष चारू चौधरी ने जनपद भ्रमण के दौरान विकास भवन सभागार में जनसुनवाई की। महिलाओं की शिकायतों को सुनकर उनके निराकरण का निर्देश दिया। साथ ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सदर का औचक निरीक्षण किया तो कई डॉक्टर व कार्मिक अनुपस्थित मिले। सफाई व पेयजल की अच्छी व्यवस्था न पाकर नाराज उन्होंने सीएमओ को तत्काल कमियों को दूर कराते हुए मरीजों व तीमारदारों के लिए समुचित व्यवस्था कराने का निर्देश दिया। उन्होंने अप्रैल और मई में प्रसव के कम मामले पंजीकृत होने पर भी कड़ी नाराजगी जताई और निर्देशित किया कि संस्थागत प्रसव में सुधार लाएं। विकास भवन सभागार में पीड़ित महिलाओं की जनसुनवाई में कुल 31 मामले आए। इनमें अधिकतर मामले घरेलू हिंसा के रहे। इसके अलावा पारिवारिक विवाद, पेंश...