देवरिया, अक्टूबर 9 -- देवरिया, निज संवाददाता। सदर सांसद शशांक मणि त्रिपाठी बुधवार को दोपहर बाद अपने कार्यकर्ताओं के साथ मेडिकल कॉलेज पहुंचे। उन्होंने ओपीडी भवन के पांचवीं मंजिल पर पहुंचकर पानी की टंकी को देखा। साथ ही सीएमएस डॉ. एचके मिश्रा से घटना की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि आश्चर्य की बात है कि इतने ऊंची टंकी में शव कैसे गया। कहा कि मामले की जांच कराई जा रही है, जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। सदर सांसद मेडिकल कॉलेज परिसर पहुंचे। इसके बाद सीएमएस डॉ. एचके मिश्रा के साथ पूरब तरफ से लिफ्ट से पहुंचे, लेकिन टंकी का पानी होने की वजह से पश्चिम तरफ से गेट पर पहुंचे, जहां ताला खुलने के बाद नए ओपीडी भवन के पांचवीं मंजिल पर पहुंचे। उन्होंने घटना के बारे में जानकारी ली और चल रहे सफाई कार्य के बारे में पूछा। इसके बाद प्रथम तल...