देवरिया, अगस्त 4 -- देवरिया, निज संवाददाता। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा देवरिया में निर्माणाधीन एनएच 727A देवरिया बाईपास का सदर सांसद शशांक मणि ने अधिकारियों के साथ जीरो प्वाइंट सिरजम, परसिया और मुंडेरा बुजुर्ग का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि मुझे बताते हुए खुशी हो रही है कि इसके निर्माण के लिए जमीन अधिग्रहण का कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है। बाईपास बनाने वाली कंपनी को 24 महीने में निर्माण कार्य पूर्ण करने का लक्ष्य दिया गया है। उन्होंने कहा कि इस बाईपास के बन जाने से देवरिया जिले का समग्र विकास होगा और शहर में जाम की बड़ी समस्या से निजात मिलेगी। इसके साथ ही अमृत प्रयास के माध्यम से विकसित देवरिया के लक्ष्य में कई बड़े उद्यम के आने का रास्ता भी खुलेगा। उन्होंने बताया कि इस बाईपास में कई अंडरपास और फ्लाईओवर बनेंगे जिससे कि इस...