खगडि़या, नवम्बर 12 -- खगड़िया। जिले के सभी विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में सील हो गया। वही प्रत्याशियों के बीच जीत व हार की चर्चा जोरों पर है। सदर विधानसभा, परबत्ता व बेलदौर से जहां आमने सामने का मुकाबला होने के आसार है। वही अलौली में त्रिकोणात्मक संघर्ष होने की संभावना है। चुनाव नतीजे के होने वाले परिदृश्य को देखें तो सदर विधानसभा से इस बार कोई भी जीते पर, नए चेहरे को ही विधायक बनने का मौका मिलेगा। सदर विधानसभा से एनडीए से जदयू प्रत्याशी बबलू मंडल, महागठबंधन से कांग्रेस प्रत्याशी डॉ चंदन यादव, निर्दलीय शिक्षक नेता मनीष कुमार सिंह व जनसुराज प्रत्याशी जयंती पटेल प्रमुख प्रत्याशी हैं। इनमें से जदयू प्रत्याशी बबलू मंडल, जनसुराज प्रत्याशी जयंती पटेल व निर्दलीय मनीष कुमार सिंह पहली बार चुनाव मैदान में हैं। वही कांग्रेस प्रत्...