पूर्णिया, जून 1 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। विधायक विजय खेमका ने भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता मरंगा उच्च विद्यालय के शिक्षा प्रेमी एवं समाजसेवी राम नारायण यादव के आकस्मिक निधन का समाचार जानकर में स्तब्ध एवं मर्माहत हूं। उनका निधन मेरी व्यक्तिगत क्षति है। बड़े भाई राम नारायण यादव का संपूर्ण जीवन जनसंघ एवं भारतीय जनता पार्टी के प्रति समर्पित रहा। वे एक कर्मठ, सक्रिय, निष्ठावान एवं स्पस्टवादी कार्यकर्ता के साथ-साथ समाज के प्रति संवेदनशील और सेवाभावी व्यक्तित्व के धनी थे। उनके निधन से पार्टी एवं समाज को अपूरणीय क्षति हुई है। ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें एवं शोकाकुल परिवार को दुख सहने की शक्ति प्रदान करें। भाजपा नेता जनक यादव, डालचंद संचेती, सकलदीप राजपाल, कमलेश्वरी मेहता, विनय साह, संजय यादव, संजय सिंह, जीवन ...