अमरोहा, अप्रैल 24 -- अमरोहा सदर विधायक एवं लोक लेखा समिति के सभापति महबूब अली ने अपने लखनऊ कार्यालय में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम की बैसरन घाटी में हुए आतंकी हमले की निंदा की। कहा कि दिवंगत पर्यटकों के परिजनों को इस दुख को सहन करने की शक्ति ईश्वर प्रदान करें। इस दौरान समिति सदस्य डा.नीरज बोरा, प्रो.श्याम बिहारी लाल, सौरभ श्रीवास्तव, तेजपाल सिंह नागर, विवेकानंद पांडे, डा.अमित सिंह चौहान, पूरन प्रकाश एडवोकेट, कुंवर सुशांत सिंह, दुर्गा प्रसाद यादव, ओमप्रकाश, प्रदीप कुमार यादव, पंकज मलिक, वाचस्पति, त्रिभुवन राम, अशोक अग्रवाल आदि सदस्य मौजूद रहे। वहीं शहर के मोहल्ला दानिशमंदान स्थित अपने कैंप कार्यालय पर विधान परिषद के पूर्व सदस्य परवेज अली ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम की बैसरन घाटी मे हुए आतंकी हमले की निंदा की। मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित कर शोक ...