देवरिया, जून 22 -- देवरिया, निज संवाददाता। देवरिया सदर विधायक व एक पत्रकार को मोबाइल पर फोन कर जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। कोतवाली पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। पत्रकार संतोष विश्वकर्मा के मोबाइल पर 18 जून की दोपहर बाद फोन आया। फोन करने वाले ने अपना नाम रोहित यादव बताया और उसने धमकी भरे शब्द में कहा कि तुम कहां हो, तुमको आज गोली मारनी है। इसी बातचीत में उसने सदर विधायक डॉ. शलभ मणि त्रिपाठी को भी मारने की धमकी दी। इसके अलावा संतोष के मोबाइल पर असलहे का फोटो भी भेजा है। मामले की गंभीरता को देखते हुए संतोष ने तत्काल कोतवाली पुलिस के साथ एसपी को भी जानकारी दी। इस मामले में केस दर्ज कर जांच में जुटी कोतवाली पुलिस ने आरोपी रोहित यादव निवासी सोनाड़ी थाना भलुअनी जिला देवरिया को गिरफ्तार कर लिया। कोतवाल...