पूर्णिया, नवम्बर 23 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।सरकार के शपथ ग्रहण के पश्चात पूर्णिया लौटे विधायक विजय खेमका अपने पैतृक स्थान बनमनखी पहुंचे। यहां उन्होंने मंगल चंद चौक स्थित समाजसेवी अपने पूज्य पिता स्व. मंगल चंद खेमका की प्रतिमा पर पुष्पमाला अर्पित कर उन्हें नमन किया तथा पूर्वजों का आशीर्वाद प्राप्त किया। इसके उपरांत बजरंगबली मंदिर परिसर में स्थानीय नागरिकों एवं कार्यकर्ताओं ने पूर्णिया में भारी मतों से विजय पाने पर विधायक का गर्मजोशी से स्वागत एवं अभिनंदन किया। इस अवसर पर विधायक खेमका ने पूर्णिया, बनमनखी, धमदाहा, कसबा और रूपौली क्षेत्र की जनता का एनडीए को ऐतिहासिक समर्थन देने के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा बिहार की मातृशक्ति, युवा एवं जनता जनार्दन के आशीर्वाद से इस बार एनडीए को प्रचंड बहुमत मिला है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार...