हापुड़, मई 14 -- सदर विधायक विजयपाल आढ़ती ने मंगलवार को अपने मिनाक्षी रोड स्थित कैंप कार्यालय पर विधायक निधि से शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में 2.28 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित 31 सीसी और इंटरलाकिंग सड़कों का लोकार्पण किया। स्थानीय लोगों ने विधायक का आभार व्यक्त किया और कहा कि इन निर्माण कार्यों से उनकी वर्षों पुरानी समस्याओं का समाधान होगा। विधायक निधि से गांव चमरी में 20 लाख, बाबूगढ़ में 20 लाख, ततारपुर में 37 लाख, श्यामपुर में 5.50 लाख, मीरपुर माजरा में 6 लाख, शाहबुद्दीनपुर में 10 लाख, असौड़ा नाला में 10 लाख, मलकपुर में 6 लाख, मंसूरपुर में 4.50 लाख, रघुनाथपुर में 4 लाख, असौड़ा सर्वोदय कॉलोनी में 10 लाख, चचौई में 8 लाख, होशियारपुर गढ़ी में 9 लाख, घुंघराला में 10 लाख और 3लाख, मीरपुर कला में 7 लाख, अयादनगर में 4.50 लाख, लुखराड़ा में 5 लाख, सांवी...