पूर्णिया, सितम्बर 17 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले में सम्पन्न ऐतिहासिक विशाल जनसभा के मंच पर विधायक विजय खेमका ने पूर्णिया की जनता की ओर से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अंगवस्त्र देकर स्वागत किया। उन्होंने पूर्णिया को अनेक सौगात देने पर आभार व्यक्त किया। विधायक ने अभूतपूर्व रैली की सफलता के लिए जनता जनार्दन को भी बहुत साधुवाद दिया। उन्होंने कहा कि सब के प्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यह ऐतिहासिक विशाल जनसभा अपने आप में एक मिसाल बन गई। विधायक ने कहा कि इस रैली ने इतिहास रच दिया। प्रधानमंत्री मोदी ने पूर्णिया, कोसी सीमांचल और बिहार के विकास के लिए अनेक सौगातें दीं, जिससे इस क्षेत्र की प्रगति का मार्ग और प्रशस्त हुआ है। विधायक ने भारी संख्या में गांव गांव से आयी हुई नारी शक्ति बहनों का विशेष आभार व्यक्त किया और सभा स्थल पर श...