शामली, सितम्बर 14 -- शामली। शामली सदर विधायक प्रसन्न चौधरी ने शनिवार को लखनऊ में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर विधानसभा क्षेत्र एवं जनपद से जुड़े विभिन्न विकास कार्यों पर विस्तृत चर्चा की। शनिवार को विधायक प्रसन्न चौधरी ने मुख्यमंत्री से भैंसवाल में प्रस्तावित जनपदीय खेल स्टेडियम का निर्माण शीघ्र शुरू कराने की मांग की। साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में सर्वे कराकर इंटर कॉलेज व डिग्री कॉलेज स्थापित कराने का प्रस्ताव रखा। उन्होंने शामली में परिवहन विभाग से जुड़ी गंभीर समस्याओं के समाधान की भी मांग की। इसके अतिरिक्त विधायक प्रसन्न चौधरी ने कैराना व झिंझाना यमुना खादर क्षेत्र में हाल की भारी बारिश से बर्बाद हुई किसानों की फसलों का सर्वे कराकर प्रभावित किसानों को उचित मुआवजा दिलाए जाने की अपील भी मुख्यमंत्री से की। विधायक प...