हमीरपुर, मई 24 -- भरुआ सुमेरपुर, संवाददाता। परिषदीय एवं माध्यमिक विद्यालयों में तीसरे दिन समर कैंप के आयोजन हुए। कस्बे के उच्च प्राथमिक विद्यालय कंपोजिट में सदर विधायक ने बच्चों का उत्साह वर्धन किया। उन्होंने विद्यालय परिसर में पौध रोपित कर पर्यावरण संक्षरण का संदेश दिया। समर कैंप के तीसरे दिन कस्बे के उच्च प्राथमिक विद्यालय में सदर विधायक डॉ.मनोज कुमार प्रजापति ने विभिन्न गतिविधियों का उद्घाटन करते हुए बच्चों का उत्साह वर्धन कर संदेश दिया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने खेल-खेल में शिक्षा एवं चारित्रिक एवं शारीरिक विकास के लिए बच्चों विभिन्न गतिविधियों से जोड़ने का काम किया है। इसमें शिक्षकों के माध्यम से विभिन्न गतिविधियां कराकर उनके उज्जवल भविष्य के लिए तैयार किया जा रहा है। इसमें बच्चे खेल, विज्ञान, व्यावसायिक गतिविधियां, कला क्राफ्ट ए...