कुशीनगर, फरवरी 26 -- कुशीनगर, वरिष्ठ संवाददाता। पडरौना सदर के विधायक मनीष जायसवाल मंटू ने मंगलवार को सदन में ऐतिहासिक एवं पौराणिक महत्व की मृतप्राय हो चुकी बांसी नदी का मुद्दा उठाया। कहा कि वर्तमान समय में जल विहीन होकर मृतप्राय हो चुकी जलविहीन हो चुकी है। जलशक्ति मंत्री का ध्यान आकृष्ट कराते हुए उन्होंने कहा कि इसका जीर्णोद्धार बेहद जरूरी है। विधायक ने नियम 51 के तहत यह मुद्दा उठाते हुए कहा कि बांसी नदी का मुख्य जल श्रोत नरायणी नदी (गण्डक) है। बांसी नदी अपने उद्गम स्थल सम्पर्क तोड़ चुकी है जिसके कारण इस नदी में जल का बहाव नाममात्र का रह गया है। कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर ग्राम सिंगहा पट्टी स्थित बांसी मेला क्षेत्र पर प्रति वर्ष भारी संख्या में श्रद्वालुओं का आगमन होता है। इस नदी में जल का बहाव नाममात्र का होने के कारण श्रद्वालुओं को भार...