पूर्णिया, मार्च 1 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। बिहार विधानसभा बजट सत्र के प्रथम दिन सदन में विधानसभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव का पुष्पगुच्छ देकर विधायक विजय खेमका ने स्वागत किया। सप्तदष विधानसभा के चतुर्थ सत्र में पूर्णिया ईस्ट ब्लॉक अंतर्गत किसान टोला (बंगाल टोला) से आंगनवाड़ी पथ तक पक्की सड़क निर्माण का निवेदन किया। मनसा रामपुर पिच रोड पुल के पास से आदिवासी टोला टीका टोला राम टोला तक के पथ का पक्कीकरण हेतु सदन में याचिका दिया। सड़क दुर्घटना में दुर्घटना पीड़ित को शीघ्र अस्पताल तक पहुंचाने के लिए आपातकालीन नंबर डायल 102 से सरकारी एंबुलेंस के साथ निजी एंबुलेंस की सेवा को जोड़ने का ध्यानाकर्षण सभापति को दिया। विधायक ने कहा महीना भर चलने वाले बजट सत्र में पूर्णिया विधानसभा के विकास संबंधित लगभग सौ से ज्यादा विभिन्न विषयों को अल्पसूचित ...