पूर्णिया, जुलाई 10 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया विधायक विजय खेमका ने मां काली उच्च माध्यमिक विद्यालय मधुबनी तथा रामपुर बेलवा उत्क्रमित उच्च विद्यालय का निरीक्षण किया और विद्यालय परिसर की साफ-सफाई, हरियाली तथा आधारभूत व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए प्रधानाचार्य को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। विद्यालय प्रबंध समिति की बैठक में विद्यालय के विकास, अनुशासन और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को लेकर व्यापक चर्चा हुई। विधायक ने छात्रों के साथ संवाद करते हुए शिक्षक-छात्र संबंधों की सराहना की और कहा कि सरकार द्वारा विद्यालयों में अच्छी व्यवस्था दी गयी है। विधायक विजय खेमका ने कहा कि एनडीए सरकार की प्राथमिकता शिक्षा है। एनडीए सरकार ने बच्चों के लिए स्कूलों में निःशुल्क पुस्तकें, पोशाक, भोजन, साइकिल जैसी अनेक योजनाएं चलाई हैं। उन्होंने बताया कि ...